Friday, 26 February 2016

लो जी आ गयी पानी से चलने वाली मोटरसाइकिल 1 लीटर पानी में जाएगी 500 किलोमीटर

इस समय डीजल की बढती कीमत से हर आदमी परेशान है तो अब खुस हो जाईये जी हाँ  ब्राजील के साओ पोआलो ने ये काम कर दिखाया है
साओ पोआलो में रहने वाले इस आदमी ने ऐसी बाइक बना दी है जो पानी से चलती है और इसका माइलेज भी बहुत अधिक है
रिकार्डो अजवेड़ोईस ने अपनी इस बाइक का नाम टी पॉवर एच्2ओ रखा है


water-bike-5637117f745b3_l 


रिकार्डो की बनायीं हुई ये बाइक 1 लीटर  पानी में 500 किलोमीटर तक जा सकती है


water-bike-563711984b304_l


इस बाइक में एक बेटरी लगी हुई है और इस बाइक का एक विडियो भी youtube पर अपलोड किया गया है


water-bike-563711b217671_l (1)


इस बाइक में इंधन में हाइड्रोजन पर्योग किया जाता है बाइक में पानी डालने पर यह बैटरी की मदद से हाइड्रोजन बनाती है | रिकार्डो की ये बाइक टेस्टिंग के लिए बिलकुल तैयार हो गयी है और अगर ये बाइक सफल हुई तो ये एक बहुत बड़ी क्रांति ला सकती है |

No comments:

Post a Comment