Wednesday, 17 February 2016

जब पाकिस्तान की 2000 सैनिकों की बटालियन पर भारी पड़े थे सिर्फ 90 हिन्दुस्तानी जवान

जैसा कि हम जानते है कि भारत के ऊपर आतंकी हमले आये दिन होते ही रहते है लेकिन हमेशा ही आतंकियों को हमारे जवानों से करारा जवाब ही मिला है l आपको सबको जानकारी होगी ही कि 1997 में आई हिंदी फिल्म बॉर्डर के बारे में जिसमें सनी देयोल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी l ये फिल्म आधारित थी 1971 में हुए भारत पाक युद्ध‌ की सच्ची कहानी पर जिसमे भारतीय सेना के मात्र 90 सैनिकों ने ही पाकिस्तानी सेना के 2000 सैनिकों का मुकाबला किया था और उन्हें खदेड़ भगाया। आइये जानते है उस युद्ध और उस अहम् रात के बारे में विस्तार से उसी वीर योद्धा की जुवानी –

पाक ने लोंगेवाला चेकपोस्ट पर किया अटैक



                                              युद्ध की जीत के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय सेना के जवान

उस वक़्त युद्ध का हिस्सा रहे चांदपुरी जी बताते है कि “उस वक्त लोंगेवाला चेकपोस्ट मुझे मिलाकर सिर्फ 90 जवानों की निगरानी में थी। हमारी कंपनी के 29 जवान और लेफ्टिनेंट धर्मवीर इंटरनेशनल बॉर्डर की पैट्रोलिंग पर थे। देर शाम हमें उन्हीं से जानकारी मिली कि दुश्मन के बहुत सारे टैंक एक पूरी ब्रिगेड के साथ लोंगेवाला पोस्ट की तरफ बढ़ रहे हैं। उस ब्रिगेड में 2 हजार से ज्यादा जवान रहे होंगे। मैं सोच में था, कुछ ही पलों बाद उस लश्कर का सामना मुझे छोटी सी टुकड़ी के साथ करना था। मैंने मदद मांगी पर उस वक्त मदद मिल नहीं पाई, न जमीनी न हवाई।”
                                   पाकिस्तानी सेना का टैंक जिसे हिन्दुस्तानी जवानों ने जीत लिया था 

चांदपुरी जी आगे बताते है कि “मैं ठहरा पंजाबी का बच्चा कहां पीछे हटने वाला था। मैं और मेरी कंपनी के जवान मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयारी में लग गए। कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी टैंकों ने गोले बरसाते हुए हमारी पोस्ट को घेर लिया। वे आगे बढ़ते जा रहे थे और उनके पीछे पाकिस्तानी सेना। हमने भी जीप पर लगी रिकॉयललैस राइफल और 81एमएम मोर्टार से जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
हमारी शुरुआती कार्रवाई इतनी दमदार थी कि उसके आगे उन्होंने कुछ दूरी पर रुककर हमसे जंग लड़ने का फैसला किया। वे हजार से ज्यादा थे और हम 100 से भी कम। वो रात इम्तिहान की रात थी। शैलिंग के थमते कुछ सुनाई दे रहा था तो गूंज रहे शब्द ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल।”
                                       भारतीय जवानों ने जिस पाकिस्तानी ट्रक को जीत लिया था

पाकिस्तानी सेना के इरादे के मुताबिक वे हमारी चेकपोस्ट पर कब्जा कर रामगढ़ से होते हुए जैसलमेर तक जाना चाहते थे। पर हमारे इरादे भी फौलादी थे, जो दीवार बन कर उनके समाने खड़े थे। बस हमें आखिरी दम तक खड़े रहना था। रात में अब थोड़ा-थोड़ा दिन घुलने लगा था। अब तक मेरी छोटी सी टुकड़ी ने दुश्मन के 12 टैंक तबाह कर दिए थे।
गोलीबारी जारी ही थी कि हमें इंडियन एयरफोर्स से मदद मिल गई। दो हंटर विमानों ने पाकिस्तानियों के परखच्चे उड़ा दिए। वे बौखलाए टैंक लेकर इधर-उधर दौड़ने लगे। सुबह के बाद तक हम पाकिस्तानी सेना को उन्हीं की हद में 8 किलोमीटर अंदर तक खदेड़ चुके थे।

14 दिसंबर 1971: ‘हम पाकिस्तान की हद में बैठे खाना खा रहे थे

 

 ‘5 दिसंबर के दिन हम दुश्मन को खदेड़ते हुए पाकिस्तान के अंदर 8 किलोमीटर तक जा घुसे। 16 दिंसबर तक हमने वहीं पर डेरा जमाए रखा। वहीं खाना बनता और वहीं पर खाते। मुझे अच्छे से याद है 14 दिसंबर की सुबह भी हम पाकिस्तान की हद में बैठे नाश्ता कर रहे थे जबकि पाकिस्तानी बिग्रेड इस इरादे के साथ हमारी ओर बढ़ी थी कि 5 दिसंबर को उनका नाश्ता लोंगेवाला में होगा, दोपहर का खाना रामगढ़ में और रात का खाना जोधपुर में। 16 दिसंबर तक भारत ने जंग जीत ली। इसके बाद हम अपनी हद में वापिस आ गए थे।
चेकपोस्ट के पास जवानों ने एक 10 बाय 10 का मंदिर बना रखा था। जंग में बुरी तरह क्षति हुई थी, चेकपोस्ट जल कर ख़ाक हो गई थी मगर मंदिर को आंच तक नहीं आई। युद्ध के बाद इंदिरा गांधी समेत तत्कालीन सेंट्रल मिनिस्टर जगजीवन राम, वीसी शुक्ला, बीएसएफ डायरेक्टर अश्वनी कुमार, राजस्थान के गवर्नर और मुख्यमंत्री सभी मंदिर को देखने आए। सभी को इस बात का आश्चर्य था कि इतने नुकसान के बावजूद मंदिर कैसे सलामत है।




जैसलमेर एयरबेस पर उस वक्त सिर्फ 4 हंटर एयरक्राफ्ट और सेना के ऑब्जर्वेशन पोस्ट के दो विमान थे। हंटर एयरक्राफ्ट रात के अंधेरे में हमला नहीं कर सकते थे। अब इंतजार सुबह का था। अल सुबह ही 2 हंटर विमान लोंगेवाला की तरफ निकल पड़े। उस वक्त रोशनी इतनी कम थी कि आसमान की ऊंचाई से जमीं का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था। तब न तो नेविगेशन सिस्टम इतना मॉडर्न था और न ही कोई लैंडमार्किंग थी।
ऐसे में दोनों विमान जैसलमेर से लोंगेवाला तक जाने वाली सड़क के रास्ते को देखते हुए आगे बढ़े थे और धूल के गुबार में छिपे पाकिस्तानी टैंकों को निशाना बनाया था।


                                                           कुलदीप सिंह चांदपुरी जी

कुलदीप सिंह चांद पुरी बताते हैं, ‘लोंगेवाला की लड़ाई जीते हुए आज 43 साल बीत गए हैं। वहां एक ऐतिहासिक जीत मिली थी, पर आज की जेनरेशन इस बात से वाकिफ ही नहीं है कि लोंगेवाला है कहां? मैं चाहता हूं कि जिस तरह गुलाम भारत के वीरों की कहानी बच्चों को पता है, उसी तरह आजाद भारत के सैनिकों की दास्तां भी हर किसी को मालूम होनी चाहिए।
हर साल दिसंबर के महीने में जंग के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। यह दुनिया की पहली ऐसी जंग थी जो सिर्फ 13 दिन तक ही लड़ी गई। 16 दिसंबर 1971 के दिन पाकिस्तान ने 93000 सैनिकों के साथ हिंदुस्तान के आगे सरेंडर किया था। इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।’


                                           चेकपोस्ट के पास जवानों द्वारा बनाया गया मंदिर


 लोंगेवाला के पास एक गांव गमनेवाला है। जंग के दिनों में पाकिस्तानी सेना ने उस गांव के सभी कुओं में जहर मिला दिया था। हालांकि सरकार ने जंग के बाद जांच करवाई थी, बावजूद इसके उस गांव के लोग आजतक उन कुओं से पानी नहीं पीते।

 

No comments:

Post a Comment