Friday, 4 March 2016

स्मृति ईरानी की ज़िन्दगी ऐसी नहीं थी, कामयाबी को पाने के लिए उन्होंने कोई शोर्टकट नहीं चुना !

एक ज़माने में टीवी सीरियल देखने वाली हाउसवाइव्स की फेवरेट समृति आज बच्चे बच्चे की जुबां पर हैं। सोशल मीडिया हो या whatsapp लोग स्मृति की तारीफ करते नहीं थक रहे। जिस तरह स्मृति ने लोकसभा में विपक्षियों को तगड़ा जवाब दिया है वो वाकई तारीफ़-ए-काबिल हैं। स्मृति ने कम समय में पॉलिटिक्स दुनिया में आज अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। स्मृति की चर्चा आज चारो तरफ है। लेकिन स्मृति की ज़िन्दगी हमेशा से ऐसी नहीं थी। उन्होंने खूब मेहनत और स्ट्रगल किया है। उनके इस कामयाबी को पाने के लिए कोई शोर्टकट नहीं चुना। ऐसे में हमने सोचा क्यों न आज आपको स्मृति के बारे में वो सब बयाता जाए जो आप शायद नहीं जानते।

दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी एक लोवर मिडिल क्लास फॅमिली से हैं। मॉडलिंग वर्ल्ड में आने के पहले वो मुंबई के बांद्रा के मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस और क्लीनर का काम कर चुकी हैं।

 

स्मृति ईरानी घर चलाने के लिए 10 वीं के बाद से काम करने लगी थी। उन्हें एक ब्यूटी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सिर्फ 200 रुपये मिला करते थे।

 स्मृति एक बंगाली-पंजाबी परिवार से हैं। उनके पिता पंजाबी-महाराष्ट्रियन हैं और माँ बंगाली-आसामी।

 

स्मृति का सपना हमेशा से पत्रकार बनने का था लेकिन जब एक जर्नलिस्ट ने उन्हें इंटरव्यू में रिजेक्ट किया तो उन्होंने ये ख़याल हमेशा के लिए अपने मन से निकाल दिया।

1998 में स्मृति ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और वो फाइनलिस्ट भी थी लेकिन वो कम्पटीशन नहीं जीत पाई।

 

स्मृति एक अच्छी डांसर भी हैं। वो मिका सिंह के साथ एक म्यूजिक एल्बम में ठुमका भी लगा चुकी हैं।

2000 में स्मृति की किस्मत पूरी तरह से बदल गयी जब एकता कपूर ने उनको एक शो में स्पॉट किया और उन्हें टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी” में लीड कास्ट किया।

  2001 में स्मृति ने अपने बचपन के दोस्त ज़ुबीन ईरानी से शादी की जो पहले से शादी शुदा थे। स्मृति के के दो बच्चे हैं ज़ोहर और ज़ोइश। स्मृति की एक सौतेली बेटी भी है शनेल।

 स्मृति ने 2 टीवी शो ‘विरुद्ध’ और ‘थोड़ी सी ज़मीन और थोडा सा आसमान’ प्रोड्यूस भी किया है।

स्मृति का राजनेतिक कैरियर 2003 में शुरू हुआ जब उन्होंने BJP की सदस्यता ग्रहण की और दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ी।

साल 2011 में वो गुजरात से राज्यसभा की सांसद चुनी गयी और इसके बाद जो हुआ वो सब जानते हैं।

 

 

No comments:

Post a Comment