जो Harish Rawat बीजेपी पर खरीद फरोख्त की राजनीति करने का आरोप लगा रहे थे वो खुद एक स्टिंग में खरीद फरोख्त की राजनीति करते दिखाई दे रहे है
New Delhi, Mar 26: इस वक्त देवभूमि सियासत का नया गढ़ बन गया है. जहां पुरानी राजनीति के नए अध्याय लिखे जा रहे है, वो अध्याय जो अपने साथ राजनीति के कालेपन को भी दिखा रहे है, समाज के उत्थान में ये सियासतदान किस किरदार को निभा रहे है. वो साफ कर रहा है.उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जो कुछ हो रहा है वो सब देख रहे है, कांग्रेस के कुछ विधायकों ने लामबंदी करके अपनी ही पार्टी के मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जाहिर सी बात है कि यहां किसी एक की सोच व्यक्तिगत है.
बागी विधायक अचानक से बीजेपी की ढाल बनने लगे है, बीजेपी पर आरोप लग रहे थे कि वो खरीद फरोख्त की राजनीति कर रहे है. तो इस पर बागी विधायकों ने नहले पर दहला चलते हुए Harish Rawat का ही स्टिंग जारी कर दिया, जिसमे वो खुद खरीद फरोख्त करते दिखाई दे रहे हैं।
उत्तराखंड के बागी विधायकों ने जो वीडियो जारी किया है, उसमे सीएम Harish Rawat किसी से खरीद फरोख्त की बात कर रहे है, बागी विधायकों का दावा है कि सीएम जिससे बात कर रहे है उसका नाम उमेश शर्मा है. वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बात विधायकों को खरीदने के लिए कैश के इंतजाम की हो रही है.
No comments:
Post a Comment